Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

गैंगस्टर रोहित ने भाजपा नेता से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस बार गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बीजेपी नेता से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है। इस सम्बंध में बीजेपी के नेता ने जयपुर के शिवदासपुरा थाने में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह भाजपा नेता होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी है।

प्रार्थी ने बताया कि गुरूवार को वह अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहा था। इस दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकाते हुए खुद का नाम लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया। बदमाश ने धमकी देते हुए कहा- मैं जानता हूं कि तू कितना बड़ा बिजनेसमैन है। अगर 7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं देता है तो तू चाहे कहीं भी छुप जाना, तुझे हमारे से कोई भी नहीं बचा सकता। बदमाश ने कहा कि पुलिस को भी यह रिकॉर्डिंग सुना देना। पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी। तेरे पास 7 दिन का समय है। रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल आने पर पीडि़त ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दे कि कल शुक्रवार को ही पुलिस ने रोहित गोदारा का पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले राजु वैद को गिरफ्तार किया था। जिससे पुछताछ जारी है।

Click to listen highlighted text!