अभिनव न्यूज, बीकानेर। सुजानदेसर स्थित गंगा रेजीडेंसी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। सोसायटी अध्यक्ष रामचंद्र गहलोत ने बताया की प्रतिदिन संध्या आरती के पश्चात महिलाओं एवं बच्चों के मनोरंजनक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इन आयोजनों में सोसायटी परिवार बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
आयोजन से जुड़े संतोष जी सेवग ने बताया की कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज गुरुवार को श्री ठाकुरदास स्वामी द्वारा कठपुतली नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी और शुक्रवार को बीकानेर के चुनिंदा कवि अपनी हास्य रचनाओं से गुदगुदाएंगे सोसायटी परिवार के बाबू जय शंकर जी जोशी, सुरेश कुमार जी बांठिया, हरिकिशन जी गहलोत, रामानंद जी तिवाड़ी एवं भंवरलाल जी करवा आदि व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। आयोजन का समापन 28 सितंबर अनन्तचतुर्दशी के दिन गणेश विषर्जन के साथ होगा।