Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

होटल में खेल रहे थे जुआ:पुलिस ने दबिश देकर 7 को दबोचा, 56 हजार को कैश व मोबाइल बरामद

अभिनव न्यूज
सीकर।
सीकर की दांतारामगढ़ पुलिस ने शहर के एक होटल में दबिश देकर सात लोगों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 56 हजार रुपए का कैश और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। आरोपी ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे और ये सभी दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि थाना इलाके के एक निजी होटल में ताशपती जुए की सूचना पुख्ता होने के बाद होटल पर दबिश दी गई। होटल में सात लोग ताश पत्ती पर जुआ खेलते मिले। इसके बाद दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदन कड़वासरा को मौके पर बुलाया गया। आरोपियों के कब्जे से 56 हजार का कैश, मोबाइल व ताश के पत्ते बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बजरंग लाल (50), श्रवण कुमार, हरलाल (35), आबिद (38), जगदीश प्रसाद (35), मनोज (40) प्रभु राम (42) को मौके से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही होटल संचालक को नहीं पाबंद किया गया है।

Click to listen highlighted text!