Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

Gadar 2 First Review: सनी देओल की ‘गदर 2’ का पहला रिव्यू आया सामने, फिल्म देखकर आंखें हुईं नम

अभिनव न्यूज, बॉलीवुड सनी देओल (Sunny Deol) अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की गदर 2 रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. गदर के 22 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है. खास बात ये है कि फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट ही नजर आने वाली है. जिसकी वजह फिल्म को लेकर लोग काफी खुश हैं. सनी और अमीषा ने हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग इंडियन आर्मी के लिए रखी थी. जिसके बाद फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

गदर 2 की स्क्रीनिंग दिल्ली में इंडियन आर्मी और उनकी फैमिली के लिए रखी गई थी. इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट भी शामिल हुई थी. खास बात ये है कि इंडियन आर्मी को सनी देओल की गदर 2 बहुत पसंद आई है.

आंखें हुईं नम
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन आर्मी के कुछ लोगों ने अपने परिवार के साथ फिल्म देखी. स्क्रीनिंग के दौरान आंसुओं और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच फिल्म के मेकर्स उनके रिएक्शन देखकर बहुत खुश थे. सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग को उन्होंने सराहा.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर 2 की स्क्रीनिंग को बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला है. बल्कि गदर एक प्रेम कथा से भी अच्छा. स्क्रीनिंग में वो लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जो रिस्पॉन्स मिला वो एनर्जेटिक और पॉजिटिव है.

गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं विलेन के किरदार में मनीष वाधवा नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से होने वाला है. देखना होगा दोनों में से कौन-सी फिल्म बाजी मारती है.

Click to listen highlighted text!