अभिनव न्यूज, झुंझुनू । झुंझुनू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी गब्बर गैंग के सदस्य अजीतसिंह रणवा उर्फ बाबा को नागौर के जायल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी जायल की सड़कों पर कूड़े से निकलने वाले प्लास्टिक, बोतलें व अन्य सामान बेचकर गुजारा कर रहा था।
थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि 9 सितंबर 2022 की शाम पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश के दिनेश मलसरिया, अरविंद उर्फ गब्बर, प्रदीप मंगवा, देशबंधु, रवि बलोदा, विश्वबंधु, अजीत बाबा, उमेश बबल, सोनू, इमरान, मंजीत, रमेश भड़ौंदा खुर्द निवासी झाझड़िया। कुमार, कुलदीप ने काटली नदी की रोही भडौंदा खुर्द जाने वाली ग्रेवल सड़क पर कैंपर व अन्य वाहनों को टक्कर मारी, रॉड, पाइप व लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां से करीब दो ट्रकों में सामान जब्त किया गया. वहीं, लाल कोठी का कोई भी मालिक ना होने के कारण इसे अपने अंडर में ले लिया था. आज सुबह पुलिस ने इस लाल कोठी में फौरी तौर पर साफ-सफाई कर दोपहर में पुलिस चौकी कस्बा झुंझुनूं का पोस्टर लगाकर इसे शुरू कर दिया है.
वांछित आरोपियों की तलाश टीम ने घटना के बाद डीडवाना, जयपुर, लाडनू, सालासर, जसवन्तगढ़, लाडनू, नागौर, कुचामन में आरोपियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की. इस मामले में फरार गब्बर गैंग के सदस्य मुख्य आरोपी अजीत सिंह रणवा उर्फ बाबा के नागौर में जिंदा होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने आरोपी को जायल से गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, डीडवाना, जायल में अपनी पहचान छिपाकर लगातार फरार था। आरोपी शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर में प्लास्टिक के सामान, प्लास्टिक की बोतलें और अन्य सामान बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था। हत्याकांड में अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है