अभिनव टाइम्स बीकानेर। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला ने लंपी रोग से ग्रसित व पीडि़त गौ वंश की सेवा शुरू कर की है। इनको प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा पिलाया जा रहा है। शनिवार को ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित के नेतृत्व में भीनासर स्थित मुरली मनोहर गौशाला में जानलेवा लंपी से पीडि़ गायों की सेवा की। मोहता रसायनशाला ने एक विशिष्ट आयुर्वेदिक काढ़ा
तैयार किया है। जिसके सेवन से लंपी रोग ग्रसित गौवंश को राहत मिल रही है। मुरली मनोहर गौशाला में क्वांरटीन सेंटर बनाया गया है और वहां लगभग 400 गायें क्वांरटीन की गईहै। भगत सिंह यूथ क्लब भी ट्रस्ट के इस कार्य में सहयोग कर रहा है। राजेश जोशी, ओमसिंह राजपुरोहित, ठाकुर बाणिया, राजीव तेजस्वी, अरुण सुथार इत्यादि कार्यकर्ता लगे हुए है।