अभिनव न्यूज बीकानेर।
एमजीएसयू इतिहास विभाग के स्नात्त्कोत्तर पाठ्यक्रमों की फ्रेशर पार्टी में अंजलि मिस और विश्वजीत मिस्टर फ्रेशर घोषित किये गये। शुक्रवार को महर्षि वशिष्ठ भवन के ऑडिटोरियम में इतिहास विभाग के नवागन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा किया गया।
इतिहास विभाग के पी.जी कार्यक्रमों की प्रवेश प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि कुलपति प्रो॰ विनोद कुमार सिंह ने सीनियर स्टूडेंट्स से अपने जूनियर साथियों का अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील करने के साथ साथ सहअस्तित्व की भावना का अधिकतम प्रचार प्रसार करने की बात कही।
मुख्य अतिथि कुलपति सिंह का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो॰ अनिल कुमार छंगाणी और छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गमले में लगा पौधा देकर किया गया। प्रो॰ छंगाणी ने आपसी सद्भाव को सफलता की कुंजी बताया तो वहीँ आयोजन प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर रैंप कैटवॉक, गायन व नृत्य प्रस्तुतियां देकर सीनियर विद्यार्थियों द्वारा नवागन्तुक छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।
पार्टी में मंच संचालन का प्रभार लक्ष्मी सोनी व दिव्या कंवर भाटी के पास रहा तो आयोजन में अन्य व्यवस्थाऐं संभालने में वॉलंटियर्स के रूप में मनमोहन सुथार, देवांशी सिंह, मनराज भाटी, सत्या, सुमन व मैना प्रमुख रहे।