Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

आरएलजी संस्थान द्वारा निःशुल्क राखी मेकिंग वर्कशॉप का हुआ आयोजन

अभिनव न्यूज, बीकानेर आर.एल.जी. बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा पवन पुरी ब्लू मून स्कूल में नि:शुल्क राखी मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया|संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि घरेलू सामान मोली,धागा, कागज,बटन, टेप इत्यादि से बच्चियों को हस्तनिर्मित राखी बनाना सिखाया गया l

जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाना व उनकी रचनात्मकता क्रियात्मकता को निखारना रहा|वर्कशॉप में श्रीमती स्मिता अग्रवाल द्वारा बच्चों को उनके भैया की तस्वीरों के साथ कस्टमाइज राखी बनाना सिखाया गया|स्मिता अग्रवाल व नीति शर्मा ने बताया कि इस वर्कशॉप के द्वारा बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ चाइनीस राखियों का बहिष्कार करना मुख्य उदेश्य है | वर्कशॉप में सभी सामग्री भी संस्थान द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई गई|कार्यक्रम को सफल बनाने में नीति शर्मा,प्रीति स्वामी, अंजू चावरियां की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Click to listen highlighted text!