Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 29

डांस कोरियाग्राफी का निःशुल्क प्रशिक्षण 3 से

अभिनव टाइम्स | बीकानेर, 30 मई। कला एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से लोहागढ़ संस्कृति एवं सामाजिक संस्थान भरतपुर द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य द्वारा डांस कोरियोग्राफी (डांस टीचर) का निःशुल्क प्रशिक्षण 3 से 7 जून तक रथखाना काॅलोनी स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। इसमें 14 से 30 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षण का समय प्रतिदिन प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। सात जून को प्रतिभागियों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक जयसिंह सिनसिनवार ने बताया कि अब तक भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग मुख्यालय पर ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। इसका उद्देश्य नृत्य की उभरती प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें कोरियोग्राफर के रूप में आगे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा बीकानेर के डांस प्रतिभागियों के लिए 2 जून को दयानंद पब्लिक स्कूल में प्रतियगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग के दस सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

Click to listen highlighted text!