Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

माहेश्वरी सदन में निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं योग चिकित्सा शिविर शुरू, 25 सितम्बर तक चलेगा

अभिनव टाइम्स बीकानेर। प्रीति क्लब व माहेश्वरी सदन के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 25 सितम्बर तक जस्सूसर गेट के बाहर कोठारी अस्पताल मार्ग पर स्थित माहेश्वरी सदन में रविवार को 15 दिवसीय  निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं योग चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। शिविर में जसवंतगढ़ मूल के कोलकाता प्रवासी सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ.ललित सोमानी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा।

शिविर का विधिवत उद््घाटन समारोह शनिवार को माहेश्वरी सदन में हुआ जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े समाज सेवी व व्यवसायी जुगल राठी, रैकी चिकित्सक सुखदेव राठी, प्रीति क्लब के अध्यक्ष नारायण दम्माणी व उपाध्यक्ष कामिनी कल्याणी, अशोक बागड़ी, जगदीश कोठारी व राहुल माहेश्वरी ने शिविर की उपयोगिता से अवगत करवाया। वक्ताओं ने कहा कि कई बीमारियों का इलाज वर्तमान समय में भी एलोपैथिक चिकित्सा में नहीं है। बिना साइड इफेक्ट के एक्यूप्रेशर, रेकी व योग चिकित्सा के जरिए स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है।

वक्ताओं ने बताया कि प्रीति क्लब सामाजिक सरोकार के कार्यों को बिना किसी जाति व धर्म का भेदभाव किए हुए आम लोगों के हितों के लिए पिछले पांच दशक से अधिक समय से कार्य कर रहा है। बीकानेर में क्लब के सहयोग से यह छठा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर दामोदर दास,श्रियादेवी, व गणेश राठी की स्मृति में महेश राठी परिवार की ओर से आयोजित किया जाएगा। नारायण बिहाणी, अनिता मोहता ने निष्काम सेवा भाव से सेवा का संदेश देने वाले गीत की प्रस्तुति दी।

Click to listen highlighted text!