अभिनव न्यूज, बीकानेर। एक युवक से फेसबुक पर ऑनलाइन गेम्स का विज्ञापन देकर रुपए दोगुना करने व लाभांश देने का झांसा देकर 28 लाख 63 हजार रुपए ठगी करने के मामले में मेड़ता रोड पुलिस ने बीकानेर निवासी भवानीशंकर मोदी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 9 जुलाई 2023 को नागौर जिले की लाडनूं तहसील के ओडिन्ट ग्राम निवासी रामदेवराम सोनी (32) हाल डारा की ढाणी पोलास ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह तीन साल से पोलास में सोने चांदी का कार्य करता है। उसके पास एक मोबाइल नंबर है, जिस पर वह फेसबुक व सोने चांदी के भाव देखता रहता है।
अगस्त 2021 में जब फेसबुक चला रहा था, तब उसमें एड देखा जो फनगेम्स के संबध में था। बहकावे में आकर उसमें लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। सामने से युवक ने खुद का नाम पवन खत्री निवासी अहमदाबाद बताते हुए कहा कि वह फन गेम्स का प्रोपराइटर है। रुपए इन्वेस्टमेंट करो लाभ ही होगा। उसने अपने जीजा से पूछा तो उन्होंने परिवादी को बताया कि उसे भी इस एप में 10 हजार रुपए का लाभ मिला था। लेकिन अब इन्वेस्ट करना बंद कर दिया है। इस प्रकार उसने उस कंपनी से लिंक करवाया। अगस्त 2022 में भवानी शंकर मोदी बीकानेर के नाम से एक कॉल आया। उसने भी इसी फन गेम्स के बारे में बताते हुए उसे 70-80 प्रतिशत लाभ होने की जानकारी दी गई। वह झांसे में आ गया और अगस्त 2022 से 14 जून 2023 तक दोनों आरोपियों को अपने पेटीएम से 7 लाख 44 हजार 666 रुपए , फोन पे से 8 लाख 73 हजार 550 रुपए, ई पे से 45 हजार रुपए भेजे ।
तरह आरोपी पवन कुमार खत्री को बैंक ट्रांजक्शन से कुल 16 लाख 63 हजार 216 रुपए व भवानी शंकर को 12 लाख 328 रुपए भेजे। दोनों आरोपियों ने 18 लाख 63 हजार 552 रुपए लांभाश देने व डबल करने की बात कहते हुए रुपए लिए। पुलिस ने जांच के बाद बीकानेर के भवानी शंकर मोदी को गिरफ्तार किया है।