अभिनव न्यूज, जयपुर। प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर पीड़ितों के खातों से लोन लेने वाले आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।28 वर्षीय सीमा देवी के साथ बदमाशों ने 50,000 रुपये का लोन दिलाने के नाम पर उनके सारे दस्तावेज ले लिए और बैंक से 6,50,000 रुपये का लोन ले लिया. सीमा को सिर्फ 5 हजार रुपये देकर भेज दिया गया.
जब पीड़िता को मीडिया के माध्यम से आरोपी के बारे में पता चला तो पीड़िता ने नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. नाहरगढ़ थाना पुलिस ने रामस्वरूप, विशाल शर्मा, विकास अग्रवाल और रवि शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।नाहरगढ़ थाने के एएसआई मनोज ने बताया कि सीमा देवी ने रिपोर्ट दी है कि अक्टूबर 2022 को उसकी मुलाकात रामस्वरूप और विशाल शर्मा से हुई. इन लोगों ने उसे प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत 50 हजार रुपये का लोन दिलाने की बात कही.
दोनों आरोपी उसे जय लाल मुंशी के रास्ते चांदपोल ले गए। वहीं आरोपी विकास अग्रवाल पुत्र दामोदर प्रसाद अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी प्लॉट नं. 52 प्रकाश नागर निवासी कालवाड और रवि शर्मा पुत्र सूरज शर्मा निवासी सी-46, सरस्वती नगर, सुशीलपुरा, सोडाला निवासी जयपुर ने उससे मुलाकात कराई। आरोपियों ने खुद को बैंक कर्मी और नगर निगम कर्मचारी बताया।