अभिनव न्यूज, बीकानेर। शादी के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में खारी लूणकरणसर निवासी रामेश्वर ने पांच लोगों के खिलाफ कालू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 18 जनवरी 2023 को उसके पुत्र राकेश और पूजा की शादी हुई थी। कुछ दिन बाद पूजा का चाचा उसके घर पर आया और पूजा को अपने साथ पीहर बनारस ले गया। दस दिन बाद परिवादी पूजा को लेने बनारस गया। तब पूजा की मां व अनिल ने पूजा के उसके साथ भेजने से इनकार कर दिया।
तब परिवादी ने आरोपियों से बातचीत की इस पर कहा कि उनके खाते में एक लाख रुपए जमा करवाओ तब ही पूजा आपके घर भेजेंगे अन्यथा नहीं भेजेंगे। परिवादी का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने कहा कि पूजा की आपके बेटे के साथ झूठी शाची कराई थी। परिवादी का आरोप है कि इस प्रकार आरोपियों ने उसके साथ छल के प्रयोजन से कुल करीब साढ़े आठ लाख रुपए ठग लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित गंगाशहर निवासी मनोज, बनारस निवासी दीपक, राजू, मनोज, अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।