अभिनव न्यूज
सीकर। सरकारी नौकरी के नाम पर 20 लाख की ठगी का मामला सामने है। बेटे को नौकरी लगवाने के चक्कर में पिता झांसे में आ गया। ठग ने न नौकरी पर लगवाया और न ही रुपए वापस लौटाए।
सीकर के त्रिलोकपुरा के रहने वाले नत्थूसिंह ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है। पिता ने बताया कि उनका बेटा नरेंद्र ग्रेजुएट है और नौकरी की तैयारी कर रहा है। उनके रिश्तेदार जयपुर सचिवालय में कार्यरत टीकम सिंह आए। उन्होंने कहा कि आपका रिटायरमेंट होने वाला है। बेटे को नौकरी लगवा सकता हूं। सरकारी विभाग में अच्छी पोस्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए मांगे।
फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया
विश्वास में आकर पिता ने 18 लाख रुपए दे दिए। बचे हुए दो लाख अपॉइंटमेंट लेटर आने पर देने की बात कही। इसके बाद टीकम सिंह ने राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर का एक अपॉइंटमेंट लेटर देकर कहा कि आपके बेटे की नौकरी फैमिली कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर लगी है। इसके बाद सीकर में सलीम धोबी की दुकान पर टीकम सिंह ने बचे हुए 2 लाख रुपए भी ले लिए।
मिनिस्टर का नाम लेकर दिखाई धोस
इसके बाद पिता ने कोर्ट में पता किया तो अपॉइंटमेंट फर्जी होना सामने आया। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ ही महिपाल मीणा भी नौकरी लगा हुआ था। उसके छोटे भाई विकास के नाम का भी इसी तरह एक फर्जी लेटर टीकम सिंह ने दिया था।
जब दोनों ने रुपए मांगने के लिए टीकम सिंह से बात की तो पहले तो वह बहाने बनाता रहा। अब उसने दोनों को कहा कि मेरे पास कोई रुपया नहीं है। मैं मिनिस्टर के यहां नौकरी करता हूं। आप चाहे जो कर लो मेरा कुछ नहीं होने वाला वाला है।