अभिनव न्यूज
सीकर। सीकर के नीमकाथाना इलाके में स्कॉर्पियो गाड़ी दिलाने के नाम पर एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एजेंटों ने युवक को अपने झांसे में लेकर उससे रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए लेकिन अभी तक उसे गाड़ी नहीं दिलवाई। अब आरोपियों ने पैसे लौटाने से भी मना कर दिया है। पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सीकर के नीमकाथाना इलाके के रहने वाले अनिल कुमार ने नीमकाथाना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 17 अक्टूबर 2022 को वह नीमकाथाना में सुभाष मंडी में था। जहां उसके साथ लीलू जाखड़ भी मौजूद था। अनिल ने लीलू को कहा कि उसे की स्कॉर्पियो गाड़ी चाहिए। ऐसे में लीलू ने उसे एक कपिल नाम के एजेंट का नंबर दिया।
अनिल ने कपिल से बात की तो कपिल ने सोनू यादव के नंबर दिए। इसके बाद सोनू और कपिल ने अनिल को एक कोटेशन जेएस ग्रोवर नाम से व्हाट्सऐप पर मैसेज किया। ऐसे में अनिल गाड़ी लेने को तैयार हो गया। कपिल ने 21 हजार रुपए अनिल से ट्रांसफर करवा लिए। और कहा कि सोनू यादव से बात कर लो। आपकी गाड़ी की बुकिंग करवा दी है। फिर सोनू यादव ने 2.73 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
कई दिनों तक तो सोनू और कपिल, लीलू बहाने करते रहे। और अब पैसे लौटाने से भी मना कर दिया है। तीनों ने अनिल को कहा कि उनके पास अब ना तो पैसा है और नहीं कोई गाड़ी। फिलहाल नीम का थाना सदर पुलिस ने लीलू, सोनू और कपिल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।