Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी :सीकर में 2 आरोपी गिरफ्तार, नगदी और डॉक्यूमेंट्स बरामद

अभिनव न्यूज
सीकर :
सीकर की उद्योग नगर पुलिस ने जयपुर एटीएस और आर्मी इंटेलिजेन्स के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेना में गारंटी से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से कई डॉक्यूमेंट्स और करीब एक लाख रुपए नगदी भी मिली है फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 28 फरवरी तक रिमांड पर लिया है।

उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि यह कार्रवाई एटीएस जयपुर, आर्मी इंटेलीजेन्स और उद्योग नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। पुलिस ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपी कुलदीप पुत्र भगवानाराम (38) निवासी दीनवा लाडखानी और रविंद्र सिंह (24) निवासी दीनवा लाडखानी को सीकर के गोकुलपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों के पास से कई अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स, और करीब एक लाख रुपए की नगदी बरामद की है। अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी घूम घूमकर सीकर सहित आसपास के इलाकों में लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने गाड़ी भी बरामद की है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 28 फरवरी तक दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।

Click to listen highlighted text!