Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

फ्रॉड काल: फुफाजी बन शिक्षिका से ठगे 1.20 लाख रुपए

अभिनव न्यूज, बूंदी जिले के बड़ौदिया स्कूल की एक शिक्षिका के साथ फुफाजी बनकर ठग ने ठगी की वारदात कर दी। ठग ने शिक्षिका को विश्वास में लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए ऐठ लिए। पीडि़ता ने यहां साइबर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार शिक्षिका के पास दोपहर के करीब 12 बजे एक फ्रॉड कॉल आया और उसने बोला कि मै तेरा फुफाजी प्रदीप बोल रहा हूं,इस पर शिक्षिका ने नमस्ते करते हुए कहा कि हॉ फुफाजी बोलिए। ठग ने कहा तुम्हें एक क्यूआर कोड भेजा और पीडि़ता के खाते में पैसे डलवाने की बात कही।

शिक्षिका के पूछने पर ठग ने बताया कि उसका फोन-पे खराब हो रहा है। इसके बाद पीडि़ता ने पहले पांच रुपए डालकर कन्फर्म किया। उसके बाद ठग ने पीडि़ता को पूरा विश्वास में लिया और 12 अलग-अलग राशि खाते में डलवाने की बात कहकर पिन नंबर डालने को कहा। पीडि़ता यह समझती रही कि उसके खाते में यह राशि आ रही है।


कॉल कट होने के बाद पीडि़ता ने बैलेंस देखा तो तब पता चला कि उसके खाते से 1 लाख 20 हजार 793 रुपए का फ्रॉड हो गया। यह देखते ही होश उड़ गए। बाद में पीडि़ता ने साइबर थाने में पहुंचकर ठगी की रिपोर्ट दी। पीडि़ता सैंकड ग्रेड की गणित विषय की शिक्षिका है। साइबर थाने के हेड कांस्टेबल मुकेंद्र पाल ङ्क्षसह ने बताया कि आमजन से अपील है कि क्यूआर कोड स्कैन करने से पैसा जाता है,कभी भी पैसा आता नहीं है। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

Click to listen highlighted text!