अभिनव न्यूज
बीकानेर: बीकानेर में अवैध हथियार इतने अधिक हो गये है कि बदमाश खुलेआम अवैध हथियारों के साथ घूम रहे है। हालांकि पुलिस इनके खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई भी कर रही हैं, किंतु अभी तक अवैध हथियारों का सप्लायर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।
अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन वज्र के तहत नयाशहर, कोतवाली, गंगाशहर थाना पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त रूप से चार युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार हथियार बरामद किए गए हैं।
एएसपी ने बताया कि नत्थूसर गेट निवासी रामधन उर्फ विक्रम पुत्र राजू चांवरिया, भुट्टों का बास निवासी सिकंदर भुट्टो पुत्र सत्तार खां, बंगलानगर निवासी मूलचंद पुत्र मोहनराम सारण एवं माणकासर निवासी रामचन्द्र पुत्र हंसराज डूडी को एक-एक पिस्टल के साथ पकड़ा है। आरोपी सिकंदर भुट्टो, रामचन्द्र डूडी व मूलाराम के खिलाफ विभिन्न थानों में जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, मारपीट के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अवैध हथियारों के सप्लायर के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।