अभिनव न्यूज, अजमेर। अजमेर की जिला पुलिस स्पेशल टीम और सिविल लाइन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर रोडवेज बस स्टैंड से करीब सवा लाख की ब्राउन शुगर सहित चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अजमेर एसपी चूनाराम जाट ने बताया – अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की तस्करी पर कारवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। ASP शहर सुशील कुमार, सीओ छवि शर्मा के सुपरविजन और थाना प्रभारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में (थाना सिविल लाईन्स व जिला स्पेशल टीम) विशेष टीम का गठन किया गया।
सूचना मिली कि बस स्टेण्ड के अन्दर माताजी के मन्दिर के पास चार लड़के बैठे हैं जो संदिग्ध हैं जिनके पास कोई अवैध हथियार या वस्तु हो सकती है। पुलिस को आता हुआ देख कर चारों लडके छुपते – छिपाते हुए नजर आए। जिनको घेरा देकर पकड़ा। सौरभ कुमार उर्फ सैन्की, देवेश, रोहित व राज सैनी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल वजन 8.69 ग्राम व एक अवैध रिवाल्वर नुमा देशी कट्टा जब्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।