अभिनव न्यूज, नेटवर्क। अनूपगढ़ के गांव नाहरावाली के वाटर वर्क्स की डिग्गी में गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक युवक का शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच पीराराम को दी। सरपंच ने मौके पहुंचकर अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला और अनूपगढ़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। एएसआई ग्यारसी लाल मीना के अनुसार मृतक भादर राम श्रीविजयनगर में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। वह बुधवार शाम श्रीविजयनगर से अपने गांव नाहरावाली आया था।
उन्होंने बताया कि सरपंच से जानकारी मिली है कि मृतक शराब पीने का आदी था और वह शराब के नशे में बुधवार रात घर से निकल गया था। मृतक के पिता फुसाराम ने बताया कि भादर राम बुधवार शाम श्रीविजयनगर से अपने गांव नाहरावाली आया था और वह बुधवार रात अपने घर पर सो गया था। भादर राम बुधवार देर रात अचानक घर से चला गया जिसकी बहुत तलाश की गई मगर उसका कहीं भी पता नहीं चला। गुरुवार शाम वाटर वर्क्स डिग्गी में उसकी डूबकर मौत होने की सूचना मिली। भादर राम चार भाइयों में से तीसरे नंबर पर था और वह अविवाहित था। भादर राम का परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर अपना पालन पोषण करता है। भादरराम की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।