Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत जन्म शताब्दी समारोह, 23 अक्टूबर को होगा व्याख्यान

अभिनव न्यूज बीकानेर।
देश के उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित कर चुके तथा राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भैरोंसिंह शेखावत की 99 वीं जयंती ( 23 अक्तूबर 2022 , रविवार) को दोपहर 12.15 बजे रवींद्र रंगमंच, बीकानेर में मनाई जाएगी। जन्मशताब्दी वर्ष समारोह समिति के संयोजक भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि 23 अक्टूबर ( जयंती दिवस ) से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। इस उपलक्ष्य में आयोजनों की श्रृंखला में यह प्रथम कार्यक्रम रखा गया है।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोलसहबसर के सानिध्य में होने वाले जयंती समारोह में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ “राजस्थान के लोकतांत्रिक विकास में भैरोसिंह शेखावत का योगदान” विषय पर व्याख्यान देंगे। बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। राजूवास के पूर्व कुलपति डॉक्टर ए के गहलोत, बार ऐसोसिएशन के सभापति एड. मुमताज अली भाटी तथा नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे ।
सीएलसी के डायरेक्टर श्रवण चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव
डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, राजस्थान मदरसा बोर्ड की पूर्व चेयरमैन मेहरूनिशा टाक, बीकानेर भाजपा के प्रभारी ओम सारस्वत तथा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में शहर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष शशिकांत शर्मा तथा पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार शामिल रहेंगे।

Click to listen highlighted text!