Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति का 89 की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

अभिनव न्यूज
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) के पति देवीसिंह शेखावत (Devisingh Shekhawat ) का शुक्रवार (24 फरवरी) को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. परिवार के करीब सूत्रों ने बताया कि पुणे के एक अस्पताल में शेखावत ने अंतिम सांस ली. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. कुछ दिनों पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हार्ट अटैक के कारण सुबह 9 बजे उनका निधन हो गया. शेखावत के परिवार में उनकी पत्नी प्रतिभा पाटिल और दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हैं.

देवीसिंह शेखावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और श्रद्धांजलि व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”देवीसिंह शेखावत जी के निधन पर मेरे विचार पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी और उनके परिवार के साथ हैं. उन्होंने अपने विभिन्न सामुदायिक सेवा प्रयासों के माध्यम से समाज पर एक छाप छोड़ी. ओम शांति.”

नसीपी प्रमुख ने जताया शोक

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी शेखावत के निधन पर उनकी फोटो ट्वीट करते हुए शोक जताया. पवार ने ट्वीट में लिखा, ”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध कृषि विज्ञानी श्री देवीसिंह रणसिंह शेखावत जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. अनुभवी नेता ने अमरावती के पहले मेयर के रूप में काम किया और भारत के प्रथम सज्जन के रूप में वह श्रीमती प्रतिभा ताई के लिए मजबूत सपोर्ट सिस्टम थे.” एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं पाटिल परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.”

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- स्तब्ध हूं

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देवीसिंह शेखावत के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ”डॉ. देवीसिंह शेखावत जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल जी और उनके परिवार के साथ हैं.”

Click to listen highlighted text!