Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, April 4

पूर्व विधायक और उनके बेटे को गोली मारने की धमकी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के अलवर ग्रामीण के पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को गोली मारने की धमकी मिली है। बदमाश ने दोनों को 15 दिन के बाद मारने की धमकी दी है। साथ ही कहा है कि जो कर सको वो कर लेना। पूर्व विधायक जाटव के बेटे राजेंद्र कुमार को अज्ञात बदमाश ने वॉट्सऐप कॉल कर दोनों को गोली मारने की धमकी दी। पूर्व विधायक ने एसपी को फोन पर सूचना देने के बाद सदर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है। अपनाघर शालीमार में रह रहे पूर्व विधायक जयराम जाटव के बेटे राजेंद्र के अनुसार वे बुधवार सुबह परिवार के साथ भर्तृहरि दर्शन के लिए गए थे। वापसी में दोपहर 2.39 बजे सदर थाने के पास मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। फोन करने वाले ने गाली देते हुए कहा कि तुम्हारे पास 15 दिन हैं। 15 दिन के बाद मैं तुझे व तेरे पिता जयराम जाटव को गोली मारकर खत्म कर दूंगा। जो कर सको वो कर लेना। इस संबंध में पूर्व विधायक के बेटे ने सदर थाने में शिकायत दी है। एसपी संजीव नैन के अनुसार शिकायत मिली है। नंबर की जांच कर रहे हैं। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Click to listen highlighted text!