अभिनव न्यूज
अजमेर। अजमेर में एक युवती ने अपने ही परिजन पर गम्भीर आरोप लगाए है। आरोप है कि उस पर जबरन शादी करने व अवैध संबन्ध बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। मना करने पर मारपीट की जाती है। नाराज भाई ने कांच की बोतल तोड़कर उस पर वार भी किया।
जिसके बाद उसने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार कराया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली बीस साल की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके माता-पिता व भाई उसके साथ आए दिन मारपीट कर गाली गलोच करते हैं। अपमानित कर बेइज्जत भी करते हैं।
उसकी शादी नाबालिग उम्र में ही किशनगढ़ में अन्य समाज के व्यक्ति से कर दी जो उससे दस साल बड़ा है। उससे तलाक भी ले लिया, लेकिन माता-पिता रूपयों के लालच में उससे गलत काम करवाना चाहते हैं। उनका कहना नहीं मानने पर रोजाना मारपीट करते, रोटी नहीं देते और गेट के ताला लगा कर कमरे में बंद रखते।
ये रूपयों के लालच में उसे बेचना चाहते है और कहना नहीं मानने पर जान से मारना चाहते है । गत 13 मई को काम करने वह ऑफिस जा रही थी तो बीच रास्ते मां व भाई आए और चोटी पकड़ कर मारपीट की।
घसीट कर सबके सामने भाई ने कांच की बोतल तोड़कर जान से मारने की नियत से शरीर पर जोरदार वार किया। काफी खून बहा। पेन्ट कपड़े भी फट गए। मोबाइल तोड़ दिया। बचकर ऑफिस आ गई तो वहां भी पहुंचकर धमकाया। दूसरे दिन जाकर जे.एल.एन. अस्पताल अजमेर में इलाज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।