अभिनव न्यूज, बीकानेर। नाल व गजनेर थाना क्षेत्र स्थित सोलर प्लांट में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कंपनियों ने भी अपनी अलर्टता को बढ़ा दिया है। जिसके तहत कंपनी में लगे सुरक्षाकर्मी लगातार मॉनिटरिंग व निगरानी में रखे हुए है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मामला नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर से कावनी जाने वाले कच्चे रास्ते का है। इस संबंध में सोलर प्लांट के सिक्योरिटी सुपरवाईजर रघुवीर सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि सात नवंबर की रात 10 वह ड्यूटी पर था। इस दौरान जयमलसर से कावनी के कच्चा रास्ते पर एक सफेद रंग की कैंपर गाड़ी आती नजर आई। जिसको रुकवाकर चैक करने की कोशिश तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा और थोड़ी दूरी के बाद कैंपर गाड़ी को छोड़ भाग गया। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली तो कैंपर गाड़ी में तार काटने का कटर व टूल कीट व 12 बोर के कारतूस मिले। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।