अभिनव न्यूज
बीकानेर: 26 जनवरी 2023 देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है! इस पावन पर्व पर शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बीछवाल परिसर में भी ध्वजारोहण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शालिनी बजाज आरपीएस सीओ सदर
बीकानेर द्वारा केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ पीके सरीन एवं समस्त स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया जिसके बाद सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता की जय वंदे मातरम के जयकारे लगाए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि शालिनी बजाज ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की सफाई व्यवस्था को देखकर स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की.
कार्यक्रम में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य दिलीप गुप्ता व पंकज कंसल को स्वास्थ्य केंद्र को तन मन धन से सेवा करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया! साथ ही केंद्र की साफ सफाई की जिम्मेदारी बाख़ूबी निभाने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी योगेश कुमार को भी अच्छा काम करने के लिए सम्मान पत्र से सम्मानित किया!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी प्रभारी व RMRS सदस्यगण के अलावा अन्य सभी स्टाफकर्मी, गोपीचंद डेढ़ू, तरुण बांठिया, जयकिशन राणा, निर्मला खत्री, बालकृष्ण, श्रीकृष्ण, दौलत, आशा सहयोगिनी संगीता पाल, शारदा एवं राजकुमारी तथा हनुमान गिरी उपस्थित रहे! मुख्य अतिथि को सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया व कार्यक्रम में शरीक होने पर उनका आभार व्यक्त किया!