Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

दयानंद पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण…

अभिनव न्यूज । सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में आजादी की हीरक जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को शाला प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।

शाला प्राचार्य श्रीमती दीपिका सारण ने बताया कि इस अवसर पर शाला के प्रधान भरत कुमार ठोलिया ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने परेड कर ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के स्वतंत्र सेनानियों व क्रांतिकारियों के बदौलत हमें आजादी बहुत मुश्किल से मिली है हमें इसको संभाल कर रखना है देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने कार्य को ईमानदारी से करें यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। कार्यक्रम में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक लाने वाले सिद्धार्थ सक्सेना , भव्य शर्मा, वृद्धि गुप्ता , विशेष जायसवाल , संस्कृति अग्रवाल , नन्दनी गोस्वामी को शाला प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण में देश भक्ति का रंग घोल दिया। कार्यक्रम में शाला की छात्रा संजीवनी परिहार ने ओजस्वी वक्तव्य देकर श्रोताओं की करतल ध्वनि बटोरी। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुर्जर , मुक्ता राजवंशी , अर्चिता व निकिता ने किया।

Click to listen highlighted text!