Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

कल से विधानसभा का पहला सत्र, नए विधायक लेंगे शपथ…दूसरे दिन चुना जाएगा स्पीकर

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ लेने के बाद अब 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से बुलाया गया है जिसके लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी स्वीकृति जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक सत्र के पहले दिन विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और दूसरे दिन स्पीकर का चुनाव होगा जिसमें वासुदेव देवनानी का नाम तय माना जा रहा है. बता दें कि इस बार मंत्रिमण्डल के गठन से पहले विधायकों की शपथ हो रही है.

हालांकि इससे पहले नई विधानसभा का पहला सत्र जनवरी में बुलाया जाता है और तब तक सभी विधायकों की शपथ हो जाती है. इससे पहले सोमवार को राजस्थान की 16वीं विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई है जिसके बाद अब नई सरकार के पहले विधान सभा सत्र में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को शपथ दिलवाएंगे.

Click to listen highlighted text!