Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

साल का पहला कोरोना वायरस संक्रमित मिला, प्रशासन अलर्ट पर

अभिनव न्यूज, बीकानेर। श्रीगंगानगर में इस साल का पहला कोरोना रोगी सामने आया है। जिला चिकित्सालय में जांच के दौरान इस रोगी की पहचान हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि सैन्य कार्मिक का यह रोगी बाहर से आया था, जुकाम और निमोनिया की आशंका में उसकी जांच कराई गई। उसे अपने कार्य स्थल की बजाय होम आइसोलेट किया गया है।

इधर, कोरोना की आहट से जिला मुख्यालय पर राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सक और नर्सिंग कार्मिक फेस मास्क लगाने लगे हैं। रोगियों की बढ़ती भीड़ को लेकर चिकित्सालय प्रबंधन चिंतित है। इधर, पीएमओ डा. केएस कामरा ने बताया कि संक्रमण को लेकर चिकित्सालय कैम्पस में सैम्पल लिए जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में आठ कोरोना रोगी सामने आए हैं। कोरोना के बट संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। इ स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए रोगी को उसके परिवार व संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए आग्रह किया है।

Click to listen highlighted text!