Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

पूगल के व्यापारी के घर पिछले महीने कराई थी फायरिंग: लॉरेंस के नाम से एक करोड़ रंगदारी मांगने वाला आरोपी पकड़ा गया

बीकानेर | पूगल व्यापारी से एक कराेड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आराेपी सुरेंद्रसिंह उर्फ धाेलू हरियाणा काे पुलिस ने तारानगर से गिरफ्तार कर लिया है। आराेपी धाेलू हरियाणा ने व्यापारी जयप्रकाश ज्याणी काे व्हाट्सअप काॅल पर लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाया था।

रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद आराेपी ने तीन युवकाें काे भेजकर 20 मई की सुबह छह बजे व्यापारी के घर फायरिंग करवाई, जिन्हें घटना के कुछ ही घंटाें में पुलिस ने छतरगढ़ के पास से नाकाबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बाद में आराेपी आलाेकसिंह, वीरेंद्रसिंह व हिम्मतसिंह काे रिमांड पूरी हाेने पर काेर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। तब से पुलिस मुख्य आराेपी की तलाश में जुटी थी।

पूगल एसएचआे महेश कुमार व डीएसटी प्रभारी महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि आराेपी धाेलू हरियाणा काे उसके मामा के घर से शुक्रवार शाम काे गिरफ्तार किया गया है। आराेपी पर पुलिस ने एक हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था।

आराेपी ने धमकी देने के बाद फरारी जयपुर, झुंझुनू, चूरू, रतनगढ़, तारानगर, नोहर, हनुमानगढ़, हरिद्वार और नागाैर में काटी थी। अब पुलिस आराेपी से यह पता करने में जुटी है कि फायरिंग के लिए युवकाें काे दिए गए हथियार वह कहां से लेकर आया था। टीम में तारानगर एसएचआे गाेविंद बिश्नाेई, एएसआई रामकरण, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, महावीरसिंह, लखविंद्रसिंह, वासुदेव, राजेंद्र, गंगाराम, लेखराम शामिल थे।

Click to listen highlighted text!