Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

नया जिला बनते ही सांचौर में फायरिंग, गुजरात के वांटेड पर दागी गोलियां

अभिनव न्यूज, जोधपुर। गुजरात में शराब तस्करी के लिए वांछित एक शराब व्यापारी की राजस्थान के सांचौर जिले में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या दो समूहों के बीच प्रतिद्वंद्विता का परिणाम प्रतीत होती है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर हमलावरों ने लक्ष्मण देवासी नाम के व्यापारी के वाहन को सांचौर शहर की इंदिरा कॉलोनी में उसके घर से निकलते ही रोक लिया और भागने से पहले करीब से उस पर गोलियां चलायीं।

पुलिस ने बताया कि देवासी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि करीब छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। एक सूत्र ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि देवासी गुजरात पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए गुजरात जा रहा था।’ देवासी के खिलाफ गुजरात में शराब तस्करी से जुड़े करीब 50 मामले दर्ज हैं। वहां की पुलिस उसके साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

सूत्रों के मुताबिक, गुजरात पुलिस ने सोमवार सुबह सांचौर स्थित देवासी के घर पर छापा मारा था, लेकिन वह वहां नहीं था। हत्या के विरोध में देवासी समुदाय के सैकड़ों सदस्य अस्पताल में एकत्र हुए। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसका शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस ने उन्हें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने शव लिया और मंगलवार शाम तक उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 

व्यापारियों के संगठन अखिल व्यापार मंडल के आह्वान पर विरोध स्वरूप सांचौर शहर के बाजार बंद रहे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना शराब और टोल कारोबार को लेकर दो समूहों के बीच प्रतिद्वंद्विता का परिणाम प्रतीत होती है। अधिकारी ने कहा, ‘मुकेश बिश्नोई नाम के संदिग्ध ने देवासी पर पहले भी दो बार हमला किया था।’

Click to listen highlighted text!