अभिनव न्यूज
उदयपुर। उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र के डाकन कोटड़ा में मंगलवार देर रात फूड ऑयल पैकिंग करने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में तेल होने के कारण लपटें तेजी से बढ़ती गई। चारों तरफ धुआं फैल गया। जो करीब 2 किमी दूर तक देखा गया। आग से मशीनें, ऑयल और फैक्ट्री परिसर में खड़ी एक कार जलकर खाक हो गई। आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के करण आग लगी थी। हालांकि घटना में जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
फायर ऑफिसर शिवराम मीणा ने बताया कि डाकन कोटड़ा में गातोड़ मंदिर से कुछ दूरी पर एक फूड ऑयल पैकिंग फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोस के भूपेन्द्र सिंह देवड़ा ने दमकल विभाग को सूचना दी। इस पर अशोक नगर से मीरा कला मंदिर और मादड़ी से फायर ब्रिगेड पहुंची। फोम और पानी से करीब आधे घंटे में आग बुझाई जा सकी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।