अभिनव न्यूज, बीकानेर। नोखा सर्कल के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव में एक ही दिन में दो जगह आगजनी की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथूसर गांव की रोही में मुन्ने सिंह पुत्र चुतर सिंह राजपूत की ढाणी में एक छांद में अचानक आग लग गई। मुत्रे सिंह व उसके परिवार के लोग खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान आग की लपटे देखकर ढाणी पहुंचे तब तक आग ने पास की 2 अन्य छांदों को चपेट में ले लिया।
बाद में ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों छांदों पर रखा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, 5 हजार रुपए नगदी, 5 क्विंटल बाजरी, 2 क्विंटल गेहूं, बिस्तर, चारपाई आदि जलकर राख हो गए। वहीं दूसरी घटना नाथूसर गांव में एक टायर पंचर की दुकान में बिजली के तार शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बजरंग सिंह ने बताया कि गांव में हनीफ अली टायर पंचर की दुकान करता है। दुकान में बिजली के तार शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा मोटर पार्ट्स, सर्विस पंप, ऑयल, ग्रीस, टायर, ट्यूब, बैटरियां, हवा टंकी, कम्प्रेसर मोटर आदि करीब 6 लाख रुपए का सामान जल गए। आगजनी की घटना पर पांचू पुलिस मौके पर पहुंची।