अभिनव न्यूज
भिवाड़ी (अलवर)। भिवाड़ी के आकेंडा गांव में कबाड़ के गोदाम पीआर पैकेजिंग में बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास के 3 गोदाम को चपेट में ले लिया। जिससे लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
जानकारी के अनुसार कबाड़ के गोदाम का मालिक लालाराम है। गोदाम में प्लास्टिक के ड्रम, कैरट, प्लास्टिक के कट्टे सहित अन्य प्लास्टिक का आइटम बड़ी मात्रा में पड़ा हुआ था। जो आग लगने से पूरा जलकर राख हो गया है।
आग की सूचना मिलते ही भिवाड़ी रीको सहित नगर परिषद और भिवाड़ी की ओरियंट सिंटेक्स कंपनी व तावडू की फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। वही आग की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं गोदाम के आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण आग फैलने का खतरा बना हुआ है।
बता दें कि आसपास की कंपनियों में कबाड़ लाकर गोदाम में एकत्रित किया जाता है। जिससे उसकी कटिंग कर दोबारा से कंपनियों में सप्लाई किया जाता है। कंपनियों में यह कबाड़ रिसाइकल होकर प्लास्टिक दाना बनाया जाता है। हादसे में 4 गोदाम में आग लगी है। जिसमें 2 गोदाम लालाराम के है। वही 2 गोदाम राकेश कुमार के है।
लाखों का सामान जलकर हुआ राख
भिवाड़ी रीको फायर इंचार्ज राजू खान ने बताया कि उनको दोपहर में 1:50 पर कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर ही रवाना किया गया, आग को काबू नहीं पाता हुआ देख दो गाड़ियों को ओर बुलाया गया, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। फिलहाल हरियाणा के तावडू रेवाड़ी सहित निजी कंपनियों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है। आग ने आसपास के 3 गोदामों को चपेट में ले लिया है। लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है साथ ही गोडाउन के आसपास के बने मकानों को भी खाली करा लिया गया है।