Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

आकाशीय बिजली गिरने से आग:खेत में बने झौपड़े में आग लगी, लाखों रुपए की फसल के साथ यूरिया और डीएपी भी स्वाह

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
बीकानेर में पिछले दो दिन में बारिश तो ज्यादा नहीं हुई लेकिन बिजली गिरने से एक झौपड़े में आग जरूर लग गई। आग इतनी जबर्दस्त थी कि वहां रखी फसल के साथ पंप मशीनें, यूरिया और डीएपी भी जलकर राख हो गई। किसान को इस हादसे से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

बीकानेर के लालमदेसर बड़ा कस्बे के समीपवर्ती गांव राजेडू की रोही में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से ढाणी में अचानक लगी। घास के बने इस झौपड़े में आग बहुत जल्दी से फैली और वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। लालमदेसर बड़ा के मनीराम गोदारा की ढाणी में आग लगने से 91 क्विंटल मैथी, 53 क्विंटल गेहूं, 25 कट्टे डी ए पी, 30 कट्टे यूरिया, दूध की केन, दो ड्यूक कंपनी के मोटर पंप जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए है, 27 क्विंटल मूंगफली बीज, बड़ी मात्रा में मूंगफली चारा, 170 पानी की पाइप लाइन, पशु आहार और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। खेत पड़ोसियों और ढाणी मालिक मनीराम गोदारा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग पर लगभग ढाई घंटे से काबू पाया गया। गनीमत रही कि उस वक्त ढाणी में कोई नहीं था।

घास के कारण आग तेज

दरअसल, यहां घास से झौपड़े बनते हैं। इस घास में आग भी जल्दी लगती है, जो फैलने में कुछ सैकंड का वक्त लेती है। ऐसे में अगर कोई झौपड़े में होता तो उसे बचने के लिए कुछ सेकेंड्स ही मिलते। बीकानेर में हर साल दर्जनों झौपड़ों में आग लगती है।

Click to listen highlighted text!