Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

टैंट हाउस की दुकान में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे बाद पाया काबू, इलाके में मचा हड़कंप

अभिनव न्यूज
श्रीगंगानगर:
जिले के रायसिंहनगर की धानमंडी में रविवार अल सुबह एक दुकान में आग लग गई। टैंट हाउस की इस दुकान में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिलने के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अल सुबह कस्बे में मोर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देखा तो इसकी सूचना दुकान मालिक और फायरब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

दुकान में रखा था टैंट का सामान
हादसा कस्बे के गुरुनानक टैंट हाउस में हुआ। यहां दुकान के बाहर टैंट लगाने में उपयोग होने वाली पाइपें रखी थीं। वहीं अंदर टैंट में उपयोग होने वाला अन्य सामान था। अल सुबह करीब पांच बजे के आसपास घूमने निकले लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे तक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है।

Click to listen highlighted text!