Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

प्री मानसून की बारिश में पानी से लबालब हुए खेत:इंदिरा गांधी नहर में कम पानी मिल रहा था, बारिश से किसान खुश

बीकानेर |मानसून तो अभी दूर है लेकिन प्री मानसून की बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। इन दिनों नरमा कपास की फसल खेत में खड़ी है, जिसे अभी पानी की जरूरत थी। प्री मानसून की दूसरी बारिश ने ये कमी दूर कर दी है। वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश ने मौसम को खुशनुमा करते हुए गर्मी से राहत दी है।

शुक्रवार देर रात बीकानेर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। करीब आधा घंटे तक रुककर हुई बारिश ने शहर में कम और गांव में ज्यादा असर दिखाया। नहरी क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है, जिससे खाजूवाला, छत्तरगढ़, रावला सहित अनेक एरिया में खेतों में खड़ी फसलों की प्यास बुझ गई है। खाजूवाला में तो करीब एक फीट की ऊंचाई तक पहुंची फसलों के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। इससे फसलों को अब अगले कुछ दिन तक पानी की जरूरत नहीं है। जिन किसानों को अगले कुछ दिन में फिर बारी का पानी मिल जाएगा, उनके लिए नरमा और कपास की फसल अच्छी हो जाएगी।

शहरी क्षेत्र में मध्य रात्रि तीन बजे से तड़के चार बजे तक रुककर बारिश होती रही। तेज हवाओं के कारण बरसने का समय कम रहा। फिर भी पानी ने तापमान कम कर दिया। शनिवार को अधिकतम तापमान में बड़ी कमी आने की उम्मीद की जा रही है। खाजूवाला सहित आसपास के कस्बों में बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी भर गया है। कच्ची सड़कों पर भरे पानी ने यातायात बाधित कर दिया है।

अभी और होगी बारिश

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि भरतपुर,धौलपुर,करौली,अलवर(पूर्व), बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही अचानक तेज हवाएं चल सकती है जिसकी स्पीड़ 30-50 Kmph रहने की संभावना है।

Click to listen highlighted text!