Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

8 हजार रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार: घर व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

अभिनव न्यूज।
अजमेर:
अजमेर एसीबी ने मंगलवार को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते महिला पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी द्वारा परिवादी से उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी की टीम महिला पटवारी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है।

अजमेर एसीबी के उप महानिरीक्षक समीर कुमार सिंह ने बताया कि एसीबी अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में खानपुरा की पटवारी दर्शना सबल द्वारा 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। परिवादी से मिली शिकायत पर उप अधीक्षक राकेश वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। चंद्रवरदाई निवासी पटवारी दर्शना सबल पत्नी अभिषेक तवर को परिवादी से 8 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी

अजमेर एसीबी द्वारा महिला पटवारी दर्शना के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। एसीबी ने आरोपी महिला पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Click to listen highlighted text!