अभिनव न्यूज, बीकानेर। नालन्दा पब्लिक सी सै स्कूल के सृजन-सदन में देश के दो महान् पुरूषों महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में नालन्दा स्कूल की करुणा क्लब इकाई के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी हेमलता व्यास ने बताया कि इस अमृतमयी महोत्सव पर छात्र/छात्राओं के द्वारा निबंध, भाषण, पोस्टर एवं आओ चरखा बनाओ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नालन्दा पब्लिक सी सै स्कूल के करूणा क्लब सह प्रभारी आशीष रंगा ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक श्याम सुन्दर चूरा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नितिन वत्सस थे। शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने छात्र/छात्राओं को महात्मा गांधी के विचारों व उनके आंदोलनों से आज के दौर में सीख की अति आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा जिस देश में अहिंसा परमोधर्म है आज वो देश उन्नति की चरम सीमा पर पहुंच रहा है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्याम सुन्दर चूरा ने छात्र/छात्राओं को गांधी दर्शन नहीं एक सोच पर अपना व्याख्यान दिया और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नितिन वत्सस ने गांधी व शास्त्री के जीवन दर्शन से जुडी अनेक रोचक जानकारियां छात्र/छात्राओं को दी इस अवसर पर कुसुमलता जोशी ने बच्चों से आह्वान किया कि महापुरूषों की कोई दो अच्छी आदतों को आज से ही अपने जीवन में ढालें और जीवन पर्यन्त अपनाते हुए भारत माता की सेवा करें। इस अवसर पर कविता प्रतियोगिता में कुमकुम बिस्सा, गौरांगी व्यास, कोमल सोनी, प्रेक्षा पालीवाल, अर्पिता खाती ने एवं भाषण प्रतियोगिता में रामकला सारण, तनिष्का स्वामी, केशव व्यास, निशिता गहलोत, धीरज गहलोत एवं निबंध प्रतियोगिता में अक्शा नूर, रितिका बन, धीरज गहलोत, नवराज जोशी, वन्दनी पुरोहित एवं पोस्टर प्रतियोगिता में ईशा उपाध्याय, चन्द्रमोहन ओझा, परी जोशी, तनुश्री आचार्य, वंदना पारीक, अक्ष पुरोहित, मुग्धा सोनगरा, निधि व्यास, खुशी गहलोत, लावण्या पुरोहित, उज्ज्वल ओझा, चारूता पुरोहित, कृतिका बोड़ा, नव्या आचार्य, एवं आओ बनाओ चरखा प्रतियोगिता में कुनाल पण्डित माधव व्यास, मंयक रामावत, यशराज स्वामी ने भाग लिया। नालन्दा पब्लिक स्कूल के करूणा कलब सहप्रभारी सुनील व्यास ने बताया कि इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया व जो छात्र गांधी व शास्त्री जी बनकर आए उनको विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन छात्र/छात्राओं ने ‘दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ से किया गया। इस अवसर पर शाला के समस्त स्टाफ ने गांधीजी व शास्त्री जी के बारे में अपने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह चौहान ने किया व सभी का आभार ममता व्यास ने कि