Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

कृषकों को मिलेगा कृषक ईनाम: कृषि उपज के विक्रय पर मिलेगा उपहार, लॉटरी के माध्यम से 20 जनवरी को होगा पुरस्कारों का वितरण

अभिनव न्यूज
नागौर:
राज्य में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषि उपज मण्डी समितियों के माध्यम से कृषकों के लिए “कृषक उपहार योजना” लागू की गई है। जिसके तहत किसानों को मण्डी समिति में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से जारी किये गये है।

जिसके तहत पुरस्कारों का वितरण लॉटरी के माध्यम से 20 जनवरी को कृषि उपज मण्डी समिति में किया जाएगा। कृषि उपज मंडी समिति सचिव रघुनाथ राम ने बताया कि उक्त पुरस्कार कृषकों द्वारा बेची गई फसल अवधि 1 जुलाई 2022 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य विक्रित फसल के विक्रय पर्ची पर प्राप्त कूपन एवं ई-भुगतान पर जारी कूपन के आधार पर लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विक्रित कृषि उपज के विक्रय मूल्य 10 हजार एवं इसके गुणक पर एक निःशुल्क उपहार कूपन मण्डी समिति द्वारा जारी किया जाता है। इस योजना में मण्डी स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये देय होगा। इसी प्रकार खण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 20 हजार रूपये एवं राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2.5 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपये देय होगा।

मण्डी स्तर पर कृषक उपहार योजना की ड्रॉ लॉटरी निकालने के लिए तीन सदस्यीय समिति जिसके अध्यक्ष सम्बन्धित मण्डी समिति के प्रशासक-अध्यक्ष, सदस्य-सचिव, सम्बन्धित मण्डी समिति के मण्डी सचिव एवं संयुक्त या उप निदेशक खण्ड स्तर सदस्य होंगें, जिसका गठन राज्य सरकार द्वारा किया गया है। मण्डी सचिव ने बताया कि इसके लिए सभी किसान 20 जनवरी को कृषि उपज मण्डी कार्यालय बैठक हॉल में भाग ले सकते हैं।

Click to listen highlighted text!