अभिनव न्यूज, बीकानेर। रात के वक्त छत के दमदमे की फाइबर खिड़की तोड़कर जेवरात, नकदी व जरूरी कागजात चोरी कर ले जाने का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ है। नोखा गांव निवासी शिवसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका घर नोखागांव में सहकारी सोयायटी के पास स्थित है। 6 सितंबर को रात को वो व उसकी पत्नी व बच्चे खाना खाकर घर के आगे बनी चौकी पर सो गए। रात को करीब 2:30 से 4:40 बजे के बीच चोर घर के दमदमे की खिड़की पर लगे फाइबर को हटाकर घर में घुस गए। घर के मुख्य गेट को अंदर से कुंडी लगाकर बंदकर दिया। इसके बाद घर के कमरे में रखे लोहे के बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे छोटे बॉक्स में से सोने चांदी के जेवरात, सोने की आड, सोने का लॉकेट, कानों के सोने के झूमके एक जोड़ी, सोने की बालिया एक जोड़ी, चांदी की पायजेब 3 जोड़ी, सोने के लोंग 5 जोड़ी तथा नकदी 9000 एवं चौक की आलमारी में रखे पर्स से 5000 नकदी व जरूरी कागजात बैंक डायरी, आधार कार्ड व अन्य कागजात ले गए।
सुबह उसने और पत्नी ने घर के पीछे की तरफ का दरवाजा खुला देखा तो अंदर जाकर संभाला। अंदर के कमरे में सामान बिखरा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने खोजबीन की तो चोरी हुआ लोहे का छोटा बॉक्स उसके घर से पश्चिम दिशा में करीब 500 मीटर दूर श्मसान भूमि के पास स्कूल के पीछे कीकरों मे पड़ा मिला। वहां पर जेवरात के खाली बॉक्स और कपड़े भी बिखरे पड़े थे लेकिन नकदी और जेवरात गायब थे।