Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

साठ हजार के नकली नोटों के साथ पुलिस ने दो युवकों को दबोचा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में साठ हजार रुपए के नकली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों से कुल साठ हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। वहीं आरोप है कि एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट जला दिए गए। गिरफ्तार दोनों व्यापारियों को झुंझुनूं पुलिस की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने दबोचा था।

दरअसल, खाजूवाला में नकली नोट का शक ना हो, इसलिए रावला में चलाने के लिए बस पकड़ने के इंतजार में खड़े एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया था। खाजूवाला के दोनों व्यापारी नकली नोट का खाजूवाला में शक ना हो जाये, इसलिए रावला जा रहे थे। तभी खाजूवाला पुलिस की सक्रियता से दोनों पकड़े गए। खाजूवाला एसएचओं रामप्रताप वर्मा ने बताया कि राजीव सर्किल चौराहा खाजूवाला पर नाकाबंदी की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि रावला रोड पर केंद्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग के पास दो जने बस चढ़ने की तैयारी में है। इनके पास नकली नोट हैं। पुलिस रावला रोड पहुंची तो रामानंद पारीक उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 खाजूवाला व रमेश जाट उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 चमड़िया कॉलोनी खाजूवाला खड़े थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 60 हजार रुपये जब्त किए है। पुलिस के अनुसार रामानंद के पास 36 हजार रुपये जाली नोट पकड़े है जिसके पास 200-200 के 180 नोट थे और रमेश कुमार के पास से 24 हजार रुपये जब्त किए गए है जो 500-500 के 48 नोट थे।

वहीं सीआई रामप्रताप वर्मा के अनुसार 200 रुपए के 60 नौट एक ही सीरीज के थे जबकि 500 रुपये के 16 नोट एक ही सीरीज के दोनों आरोपियों से बरामद हुए। पुलिस के अनुसार कुल 60 हजार रुपये जब्त कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं। इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कोटगेट नोडल थाना बीकानेर में मुकदमा दर्ज होगा।

Click to listen highlighted text!