अभिनव न्यूज
अजमेर: अजमेर जिले के टॉडगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में फर्जी पट्टा जारी करने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत की ओर से गिरोह सक्रिय होने की सम्भावना जताई है। पट्टे की रसीद बुक व सील भी फर्जी है। टॉडगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा के सरपंच पृथ्वीपाल सिंह व ग्राम विकास अधिकारी दीपचन्द पुत्र मंगलचन्द बलाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में फर्जी पट्टा बनाने वाले गिरोह द्वारा फर्जी पट्टे बनाए जा रहे है। ग्राम पंचायत के रूपनगर अरनाली में चुन्नी देवी पत्नी नारायण सिंह के नाम से 5 जनवरी 2023 को पट्टा जारी किया गया है। जबकि इस पट्टे की बुक संख्या 22 जो कि ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा के नाम से जारी नही हो रखी है। 20 फरवरी 2023 को तहसील में स्कूल के लिए भूमि आवंटित करने के लिए गया था। इस दौरान महिला पट्टे का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आई थी।
इस दौरान पट्टे की फोटो मोबाइल में ले ली। महिला आज तक पट्टे के लिए पंचायत कार्यालय नही आई और ना ही पट्टे के लिए कोई आवेदन किया है। यह एक फर्जी पट्टा है। पता नही और कितने ग्राम पंचायत के नाम से फर्जी पट्टे जारी किए जा चुके है। यह एक बड़े संगठित गिरोह का काम है। इस गिरोह द्वारा फर्जी पट्टा बुक छपवाई गई। फर्जी रसीद बुक, ग्राम पंचायत की गोल सील, सरपंच की सील,ग्राम विकास अधिकारी की सील सभी फर्जी तरीके से बनवाकर आम लोगों को लूटा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक गिरधारी सिंह को सौंपी है।