Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

जोधपुर: शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बन एग्जाम देते सरकारी टीचर गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, जोधपुर । राजस्थान (Rajasthan News) के जोधपुर में सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे एक सरकारी शिक्षक को जोधपुर (jodhpur news) की शास्त्री नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसकी पहचान रमेश उर्फ रामचंद्र विश्नोई के रूप में हुई है. आरोपी बाड़मेर के धोरीमना में सेकंड ग्रेड का अध्यापक है.

शास्त्री नगर थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि बाल मंदिर पब्लिक स्कूल में वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड परीक्षा ग्रुप ए में बाड़मेर के धोरीमना निवासी राजूराम बिश्नोई के स्थान पर कोई फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है. जब हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ की तो सामने आया कि वह एक डमी परीक्षार्थी है.

शास्त्री नगर थाना ने केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर डमी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मूल परीक्षार्थी की पुलिस तलाश कर रही है.

30 जुलाई को प्रदेशभर में आयोजित हुई थी परीक्षा

गौरतलब है कि सीनियर टीचर सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन आरपीएससी द्वारा 30 जुलाई को किया गया था. आयोग के मुताबिक, ग्रुप ए की सामान्य ज्ञान की परीक्षा सुबह 10 बजे और ग्रुप बी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 मिनट तक ली गई. परीक्षा का आयोजन अजमेर, जोधपुर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में करवाया गया था.

Click to listen highlighted text!