अभिनव न्यूज, नेटवर्क। चूरू. रोद्र रूप दिखा रहे सूर्यदेव ने जहां यहां तपन बढ़ा दी है वहीं गर्मी के तीखे तेवर से चूरू अब यलो अलर्ट पर आ गया हैं। बुधवार को सुबह से नई आभा के साथ सूर्य उदय हुए तो प्रात:कालीन बेला से गर्मी ने आक्रामक रुख दिखाया। दिन के दूसरे प्रहर तक अंचल तेज धूप की चपेट आया तो हवाएं भी गर्मा गई। मौसम विभाग ने अधिकतम 43.0 और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। बैशाख अष्टमी गर्म रही तो तेज धूप के कारण शहर में दोपहर बाद सन्नाटा पसर गया। हालांकि आवश्यक कामकाज के लिए लोग घरों से निकले लोग सिर पर कपड़ा लपेटे धूप से बचाव करते नजर आए। तेज तावड़े के कारण लोग घरों में यहा फिर जहां ऑफिस कार्यालयों में थे वे बाहर नहीं निकले।
मौसम केन्द्र ने 16-17 मई को हीटवेव की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार इस दिन मौसम शुष्क रहने के साथ ही लू की चपेट में आ सकता है। तेज धूप के साथ जहां तपन बढ़ेगी वहीं तापमापी पारे में उछाल आने की संभावना भी व्यक्त की गई हैं। दो दिन गर्म रहने के साथ ही 18 मई को भी गर्मी तेज पडऩे की संभावना जताई गई है तो मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया हैं।