अभिनव टाइम्स बीकानेर।
तेरापंथ भवन गंगाशहर में आचार्य श्री महाश्रमण जी के अज्ञानुवर्ती मुनिश्री शांतिकुमार जी एवं मुनिश्री जितेन्द्र कुमार जी के मंगलपाठ से दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आज शुभारंभ हुआ। आरपीएस दीपचन्द सहारण, सीओ सिटी ने तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा प्रदर्शित एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। तेयुप मंत्री भरत गोलछा ने दीपचन्द सहारण को जैन पताका पहना कर स्वागत किया। उद्घाटन के दौरान गंगाशहर सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनी, किशोर मंडल संयोजक दीपेश बैद, और तेयुप और किशोर मण्डल कि पूरी टीम उपस्थित रही।
दीपेश बैद ने बताया कि प्रदर्शनी में लगाए गए 200 वर्ष प्राचीन लोक के चित्र एवं शास्त्रों में वर्णित नरक आदि के चित्र दर्शकों के आकर्षण का विशेष केंद्र बने। साथ ही साधुचर्या में उपयोग आने वाले उपकरणों के बारे में भी दर्शकों ने जाना। साधु–साध्वियों द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों को देख सभी आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि किस प्रकार बिना किसी
यांत्रिक सहायता से इतना सूक्ष्म लेखन पुराने समय में किया गया। प्रदर्शनी के प्रथम दिन बड़ी संख्या में दर्शकों ने प्रदर्शनी में हस्तकला को जाना। तेयुप उपाध्यक्ष महावीर फलोदिया ने बताया कि एग्जीबिशन में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के तत्वावधान में किशोर मंडल द्वारा आयोजित “चित्र उकेरो कला बिखेरो” पेंटिंग कंपीटिशन के अंतर्गत लगभग सौ प्रतिभागियों के चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया। जिन्हें जनता वोट दे सकती है। प्रदर्शनी के नियोजन में किशोर मंडल के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।