अभिनव टाइम्स बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा रविवार को बोथरा कॉम्प्लेक्स स्थित प्रदेश कार्यालय में संयुक्त संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष नारायण पारीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रस्तावित सर्वसमाज का डिजीटलीकरण अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि गत 2 वर्षों में जो अन्तराष्ट्रीय
वैश्विक महामारी ( कोरोना काल ) का भयंकर दौर आया । उसमें कोई भी सामाजिक वर्ग त्रासदी से वंचित नहीं रहा । संगठन ने इस महामारी के दौर में ध्यान दिया कि इस सूचना क्रान्ति के युग में बीकानेर में शहर के मध्यम श्रेणी के परिवारों के जरूरी दस्तावेज भी नहीं बना होना चिन्ताजनक विषय है ।
संगठन इस चिन्ताजनक विषय को ध्यान में रखते हुए पूरे बीकानेर शहर में वार्ड वार हर घर पहुंचकर प्रत्येक परिवार को डिजीटल करने का प्रयास कर रहा है ।आप हमेशा समाज और शहर की प्रगति के बारे में सोचते रहते है । अतः इस डिजीटल बीकानेर के वार्ड वार कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करे। अभियान का आगाज 7 अगस्त 2022 सुबह 10:30 बजे सब्जी मंडी स्थित आयुष पब्लिक शिक्षण संस्थान में वार्ड न. 1,19,20,21 वार्डो का संयुक्त रूप से अभियान की शुरुआत होगी।