अभिनव न्यूज, बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिलहाल तेजी दर्ज की जा रही है। आज ब्रेंट क्रूड 78.94 डॉलर प्रति बैरल है। इस बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी हर रोज की तरह आज (मंगलवार) को पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। राजस्थान की बात करें तो आज कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव दर्ज किया गया। राजस्थान के अलवर शहर में आज पेट्रोल 58 पैसे तो वहीं डीजल 53 पैसे सस्ता हुआ है। यहां डीजल और पेट्रोल की कीमत क्रमशः 94.37 और 109.23 रुपए प्रति लीटर रही। वहीं राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 तो वहीं डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी में कीमतें यथावत रहीं। मंगलवार को प्रदेश के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। वहीं बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, गंगानगर, झालावाड़, कोटा, पाली, प्रतापगढ़ और टोंक शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली बढ़त दर्ज की गई।