Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

गौशाला में घुसकर गाय और बछड़े की पूंछ-कान काटे:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

अभिनव न्यूज।
चूरू: चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव तोगावास में ग्रामीणों ने गांव की गौशाला से अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाय और बछड़े की पूंछ और कान काटने के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इसको निंदनीय घटना बताकर विरोध किया।

भालेरी थानाधिकारी शंकरलाल भारी ने बताया कि तोगावास निवासी कल्याण सिंह (65) ने रिपोर्ट दी है कि गांव तोगावास में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार 5 दिन से रात्रि के समय कुछ जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति ने 26 अक्टूबर को गायों के लिए एकत्रित की गई 8 क्विंटल बाजरी को चोरी कर ले गए। 28 अक्टूबर को रात्रि के समय गांव की गौशाला में घुसकर गाय की बछड़ी के दोनों कान और पूंछ काट दिए, जिससे दो साल की बछड़ी की मौत हो गई। वहीं, 30 अक्टूबर की रात्रि को फिर से एक गाय के दोनों कान और पूंछ काट लिए गए, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

सीआई शंकरलाल ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। गाय के एक बछड़े और एक बछड़ी की मौत हो चुकी है। दोनों मामले में आरोपियों ने जड़ से ही गाय की पूंछ काटी है। मामले की हर एंगल से जोड़कर जांच की जा रही है। अज्ञात आरोपी द्वारा गौशाला में घुसकर ही घटना को अंजाम दिया गया है। हाईव और खुले में घूमने वाली गाय को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। घटना के बाद से ही गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। जल्दी ही जांच कर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

Click to listen highlighted text!