Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

ऊर्जा मंत्री ने किया उप तहसील हंदा का शुभारंभ, राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास

अभिनव न्यूज बीकानेर।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को हदां में नई उप तहसील का उद्घाटन और नए कॉलेज भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हदां के उपतहसील बनने से आस-पास के लोगों को राजस्व सुविधाएं मिलने में समय और धन की बचत हो सकेगी। इससे क्षेत्र के 1 लाख 39 हजार हैक्टेयर क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकेगी। क्षेत्र को लोगों को बधाई देते हुए श्री भाटी ने कहा कि अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए अब कोलायत नहीं जाना पड़ेगा। राजस्व केस के निपटारे भी शीघ्र हो सकेंगे। श्री भाटी ने इसके लिए अधिकारियों व पटवारियों से संवेदनशीलता से आमजन के काम करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर ही है। उप तहसील कार्यालय शुरू होने से 51 गांवों को राजस्व संबंधी कार्यों की सुविधा मिलेगी और श्रीकोलायत तहसील कार्यालय का कार्यभार भी हल्का होगा। भाटी ने हंदा स्थित उप तहसील के नए कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उप तहसील कार्यालय के शुरू होने पर यहां सुविधाएं और विकसित हो सकेगी और उप तहसील में सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ लिया जा सकेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार का गठन होते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिये। किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश तरक्की करेगा। इस उप तहसील के संपूर्ण विकसित होने पर गांवों मे खुशहाली आएगी। मंत्री भाटी ने कहा कि जनता की मांग को राज्य सरकार ने पूरी की है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया है और जन भावना के अनुरूप कार्य किया।

उप तहसील कार्यालय का किया शुभारंभ’- इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने उप तहसील का उद्घाटन किया और बताया कि उप तहसील हदां के अधीन स्कूल 51 गांव है, 9 पटवार मंडल व 3 भूअभिलेख निरीक्षक वृत और 14 ग्राम पंचायतें हैं। उन्होंने बताया कि इस उप तहसील का कुल एरिया 1 लाख 39 हैक्टेयर है। उन्होंने कहा कि हदां ग्राम के आस-पास की 20 ग्राम पंचायतों का यह केन्द्र बिन्दू है। इस लिए यहां कॉलेज खुलवाई गयी है। साथ ही यह ग्राम पंचायत जोधपुर जिले की 12 ग्राम से लगती है। उन्होंने कहा कि इन गांव के बच्चों को यहां उच्च शिक्षा के अवसर मिलेगा। उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में गत् वर्षों में शिक्षा,उच्च शिक्षा, सड़क, विद्युत, चिकित्सा और पेयजल के हुए बड़े कार्यों को दोहराया और आमजन को विश्वास दिलाया कि आगमी बजट में कोलायत विधानसभा क्षेत्र के शेष बड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाएं जायेंगे।
भामाशाह का अभिनन्दन’-ऊर्जा मंत्री ने हंदा कॉलेज के लिए साढे आठ बीघा भूमि दान करने वाले भामाशाह हनुमंत सिंह व लादू सिंह का साफा पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से चिकित्सा, शिक्षा व उच्च शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं और मजबूत करने में मदद मिली है। गांव के ही हनुमंत सिंह व लादू सिंह ने दान की परम्परा का अनुसरण करते हुए क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। इनका दान समाज के सामने उदाहरण है, इनसे प्ररेणा लेनी चाहिए। उन्होंने इस कॉलेज और हदां के विकास में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी बनने पर सभी का साफा पहनाकर स्वागत किया और सामुहिक दायित्व की भावना से आगे भी सहयोग देना का आव्हान किया।
राजकीय कॉलेज के नोडल प्राचार्य व लॉ कॉलेज बीकानेर के प्रिसिंपल डा. भगवाना राम विश्नोई ने बताया कि हदां कॉलेज में वर्तमान में कला वर्ग में 200 व विज्ञान संकाय में 176 विद्यार्थी अध्यनरत है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा की शुरूआत होने से हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल है। हमें चाहिए कि अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलाएं। उच्च शिक्षा से उच्च पदों पर आसीन हो सकते हैं।
इस अवसर पर  जिला परिषद सदस्य मोहन दान, झंवर लाल सेठिया, उच्छव कंवर, हरि सिंह सियाणा, देशनोक नगर पालिका अघ्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, महेन्द्र सिंह, कवि विजय, लॉ कॉलेज की सहायक प्रोफेसर पूजा छीपा, रूपाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य मदन चौहान ने हदां में कॉलेज का शिलान्यास करने और उप तहसील का शुभारंभ करने के ऊर्जा मंत्री का आभार जताया।
इस अवसर पर एस डी एम प्रदीप कुमार चाहर, बीडीओ दिनेश सिंह भाटी, प्रधान पुष्पा देवी, कॉपरेटिव अध्यक्ष मेघराज बिस्सा, सरपंच हंदा सुशीला देवी सुथार, तहसीलदार सुभाष मीना, खेमाराम मेघवाल, माधोदान, सी बी ई ओ मूलसिंह, सायर कंवर, उच्छव कंवर, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग राजेन्द्र सिंह मीना, अधिशासी अभियंता विद्युत बी आर के रंजन, उम्मेद सिंह भाटी उपस्थित रहे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Click to listen highlighted text!